बिहार सातवें चरण शिक्षक बहाली को लेकर आए दिन अखबारों में और ट्विटर पर नई अपडेट जारी होती रहती है। यह अपडेट कभी शिक्षा विभाग द्वारा या कभी शिक्षा मंत्री द्वारा दी जाती है। पिछले कुछ सालों से 7th Phase Teacher Bahali 2023 रुकी हुई है। सातवें चरण शिक्षक बहाली के लिए बनाए गए नई नियमावली पर शिक्षा मंत्री ने अपने हस्ताक्षर कर एवं अन्य विभाग से भी मंजूरी ले ली है
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के मंत्रिमंडल ने राज्य में शिक्षक नियुक्ति के लिए नयी नियमावली पर आखिरकार मुहर लगा दी है। इसके साथ ही प्रदेश में तकरीबन सवा दो लाख शिक्षकों की नियुक्ति का रास्ता साफ हो गया है। सरकार शिक्षक नियुक्ति के लिए एक आयोग बनाएगी। नयी नियमावली में महिलाओं को 50 प्रतिशत आरक्षण देने की बात कही गई है।
सोमवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में मंत्रिमंडल की बैठक में हुई। नीतीश कैबिनेट की बैठक में 7वें चरण की शिक्षक नियुक्ति के लिए नयी नियमावली पर मुहर लगा दी गयी है। पिछले तीन महीने से शिक्षक नियुक्ति की नियमावली का मामला अटका पड़ा था। सरकार ने इस नयी नियमावली में महिलाओं को 50 प्रतिशत आरक्षण देने का निर्णय किया गया है। सरकार शिक्षक नियुक्ति के लिए आयोग बनायेगी जो शिक्षकों की नियुक्ति करेगा।
बिहार कैबिनेट ने बिहार राज्य विद्यालय अध्यापक नियुक्ति, स्थानांतरण, अनुशासनिक कार्रवाई और सेवा शर्त नियमावली 2023 को मंजूरी दे दी है। इस नियमावली में शिक्षक नियोजन का अधिकार पंचायतों व नगर निकायों से वापस ले लिया गया है। पूरी शिक्षक नियुक्ति प्रक्रिया पारदर्शी, त्रुटिरहित बनाने के उद्देश्य से केंद्रीयकृत एवं निष्पक्ष आयोग से कराने की रूपरेखा तैयार की गयी है।
वहीं दूसरी ओर देखा जाए तो Bihar 7th Phase Teacher New Niyamawali 2023 मंजूरी को लेकर लगभग कार्य संपूर्ण हो चुके हैं। विभागों से नई नियमावली पर मोहर एवं कैबिनेट की मंजूरी भी मिल गई है। अब जल्द ही 7th Phase Teacher Bahali 2023 हेतु ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी।
तो आइए आज के इस पोस्ट में हम Bihar 7th Phase Teacher New Niyamawali 2023 से जुड़े संपूर्ण जानकारी को विस्तार से जानेंगे ताकि हमें सातवें चरण भर्ती हेतु 7th Phase Teacher Bahali New Niyamawali Latest Update से जुड़ी संपूर्ण जानकारी प्राप्त हो सके। उम्मीदवार इस पोस्ट को पूरा जरूर पढ़ें।
पुरानी नियमावली v/s नई नियमावली
- पहले की नियमावली में पंचायत एवं नगरीय निकाय स्तर पर अलग-अलग नियुक्ति पदाधिकारी थे अब Bihar 7th Phase Teacher New Niyamawali 2023 नई नियमावली में जिला स्तर पर एक ही स्थान निकाय नियुक्ति पद अधिकारी पर विचार चल रहा है।
- पहले दूसरे राज्य के अभ्यर्थी बिहार मे शिक्षक बन सकते थे। अब दूसरे राज्य के अभ्यर्थी बिहार मे शिक्षक नहीं बन सकते हैं।
- शिक्षकों का नियोजन इकाई के अंतर्गत भी होता था अब प्रस्तावित नियमावली में ही जिला स्तरीय संबंध होगा।
- प्रयोगशाला सहायकों की नियुक्ति का कोई भी प्रावधान नहीं था अब विशेष शिक्षक एवं प्रयोगशाला सहायकों की नियुक्ति का प्रावधान।
- नियोजन इकाई के अध्यक्ष ही थे नियोजक समिति के अध्यक्ष थे। अब जिला स्तरीय राजपत्रित पदाधिकारी बनेंगे समिति के अध्यक्ष।
- नई नियमावली में सातवें चरण से प्रभावी होगा, मेरिट लिस्ट सॉफ्टवेयर द्वारा बना कर नियोजन इकाई को दिया जायेगा।
- नई नियमावली में अब उम्मीदवारों को जगह-जगह जाकर आवेदन करने की जरूरत नहीं होगा।
- नई नियमावली में अगर किसी केटेगरी मे महिला अभ्यर्थी नही मिलती है तो उसी केटेगरी के पुरुष से भरा जायेगा।
- नई नियमावली में जिन शिक्षकों की सेवा अवधि 10 वर्ष , 20, 30 वर्ष हो जाएगी उन्हे क्रमशः प्रथम , द्वितीय एवं तृतीय वित्तीय उनियन दिया जायेगा बशर्ते उन्हे पात्रता या दक्षता परीक्षा उत्तीर्ण होना अनिवार्य होगा।
- नई नियमावली में इसके अंतर्गत पहले से नियुक्त same Grade के शिक्षक same grade या उच्च ग्रेड मे आवेदन कर सकेंगे और उन्हे वेतन संरक्षण का लाभ मिलेगा।
- Bihar 7th Phase Teacher New Niyamawali 2023 जिला प्रशासन देगी नियुक्ति पत्र।
नए बदलाव को सहमति मिलने पर बहाली प्रक्रिया इस प्रकार होगी
कक्षा 1 से 5
मैट्रिक-इंटर और प्रशिक्षण के प्राप्त अंकों के योग को 3 से भाग देने पर जो मेधा अंक आएगा। इसे 40% से निकाला जाएगा। बीटेड या सीटेट के अंकों का 60% निकाल फाइनल सूची बनेगी।
कक्षा 6 से 8
स्नातक और प्रशिक्षण के कुल प्राप्त अंको को 2 से भाग देकर जो अंक आएगा। इसे 40% के हिसाब से निकाला जाएगा, फिर टीईटी या सीटेट के अंकों का 60% अंक निकाल जोड़कर मेधा सूची बनेगी।
कक्षा 9 व 10
स्नातक व प्रशिक्षण के कुल प्राप्त अंकों को 2 से भाग देने के बाद कुल अंकों को 40% के हिसाब से निकाला जाएगा, इसके बाद STET के अंकों को जोड़कर फाइनल मेघा सूची बनेगी।
कक्षा 11 व 12
पीजी और प्रशिक्षण के प्राप्त अंकों को 2 से भाग देने के बाद के अंकों का 40% निकाल निकलेगा निकाला जाएगा फिर एसटीटी के अंकों को 60% के हिसाब से निकाल जोड़ा जाएगा।
बिहार में इस बार Bihar 7th Phase Bihar Teacher New Niyamawali 2023 में करीब सवा 3 लाख शिक्षकों की भर्ती की जाएगी। यह भर्तियां सभी वर्ग के शिक्षकों के लिए होगी जिसके लिए पहले से ही रिक्तियों की जानकारी जारी की जा चुकी है जो इस प्रकार है:-
ग्रैजुएट टीचर | 57602 |
सेकेंडरी टीचर | 32916 |
प्राइमरी टीचर | 79943 |
Bihar Teacher Vacancy 2023 बिहार स्कूल शिक्षा विभाग में बिहार लोक सेवा आयोग के माध्यम से शिक्षक के 170461 पदों पर सीधी भर्ती के लिए अपने ऑफिशियल वेबसाइट पर नोटिफिकेशन प्रकाशित किया है। आपको बता दें कि बीपीएससी द्वारा प्राइमरी टीचर 79943 पद, सेकेंडरी टीचर 32916 पद, पोस्ट ग्रैजुएट टीचर 57602 पदों पर नियुक्ति हेतु Bihar Govt Jobs नोटिफिकेशन जारी किया है। बिहार शिक्षक भर्ती 2023 के लिए योग्य एवं इच्छुक महिला पुरुष अभ्यार्थी बिहार लोक सेवा आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट बिहार लोक सेवा आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अपनी संपूर्ण शैक्षणिक योग्यता संबंधित दस्तावेजों के साथ 15 जून 2023 से 12 जुलाई 2023 तक BPSC Teacher Online Form प्रस्तुत कर सकते हैं। Bihar Teacher Recruitment 2023 के अंतर्गत अभ्यर्थियों की नियुक्ति लिखित परीक्षा एवं मेरिट सूची के आधार पर किया जावेगा साथ ही चयनित होने वाले अभ्यर्थियों को बिहार सरकार द्वारा प्रतिमाह सातवां वेतनमान के आधार पर वेतन भुगतान किया जावेगा। Bihar Teacher Bharti 2023 की विभागीय विज्ञापन, सिलेबस, ऑनलाइन फार्म, अंतिम तिथि, चयन प्रक्रिया एवं अन्य महत्वपूर्ण जानकारी नीचे तालिका पर सूचीबद्ध किया गया है।